वरुण कुमार सिमुलतला (जमुई)
जमुई(बिहार):-सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2017 मैट्रिक की परीक्षा में सफलता की हैट्रिक लगाई है। हलांकि इस वर्ष विद्यालय ने राज्य टॉपर देने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका। विद्यालय से जो उम्मीद राज्यवासी लगा रखा था उस अनुरूप सफलता विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल से नहीं आये। विद्यालय से 6 छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाकर विद्यालय के साथ पूरे राज्य को गौरान्वित करने का काम किया है। इस वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय से कुल 117 परीक्षार्थियों ने मैट्रीक की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 56 छात्र एवं 57 छात्राएं हैं। इस विद्यालय से तीसरी बार छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय के छात्रा बेगूसराय निवासी भव्या कुमारी 464 अंक लाकर सूबे में दूसरा स्थान लाया वहीं हर्षिता कुमारी 462 अंक लाकर तीसरा, शिवम कुमार 460, दिपालोक कौशिक 459, मानव गोपाल 458 एवं प्रज्ञा आनंद 458 अंक,शुभम कुमार 454, पल्लवी भारती 455, मो0 जाहिर 455, ईरशाद आलम्ब455, कांतेश कुमार 456 बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब हुए। इस वर्ष कुल 17 लाख 63 हजार चार सौ 23 परीक्षार्थी मैट्रीक की परीक्षा में फॉर्म भरा।
8 लाख 97 हजार एक सौ 68 छात्र एवं 8 लाख 66 हजार 32 सौ 55 छात्राएं फॉर्म भरे। 51.3 प्रतिशत परीक्षाथियों ने सफलता हासिल किया। जिसमें से 40 प्रतिशत छात्रा एवं 49.6 प्रतिशत छात्र सफल रहे। सिमुलतला विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजीव रंजन ने कहा कि रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका। सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वही विद्यालय के छात्र-छात्राएं कैसे और बेहतर करे इसके लिए विशेष तैयारी की जायेगी। इसके बारे में बिचार विमर्श भी किया गया।
जमुई(बिहार):-सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2017 मैट्रिक की परीक्षा में सफलता की हैट्रिक लगाई है। हलांकि इस वर्ष विद्यालय ने राज्य टॉपर देने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका। विद्यालय से जो उम्मीद राज्यवासी लगा रखा था उस अनुरूप सफलता विद्यालय के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल से नहीं आये। विद्यालय से 6 छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान बनाकर विद्यालय के साथ पूरे राज्य को गौरान्वित करने का काम किया है। इस वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय से कुल 117 परीक्षार्थियों ने मैट्रीक की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 56 छात्र एवं 57 छात्राएं हैं। इस विद्यालय से तीसरी बार छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय के छात्रा बेगूसराय निवासी भव्या कुमारी 464 अंक लाकर सूबे में दूसरा स्थान लाया वहीं हर्षिता कुमारी 462 अंक लाकर तीसरा, शिवम कुमार 460, दिपालोक कौशिक 459, मानव गोपाल 458 एवं प्रज्ञा आनंद 458 अंक,शुभम कुमार 454, पल्लवी भारती 455, मो0 जाहिर 455, ईरशाद आलम्ब455, कांतेश कुमार 456 बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब हुए। इस वर्ष कुल 17 लाख 63 हजार चार सौ 23 परीक्षार्थी मैट्रीक की परीक्षा में फॉर्म भरा।
8 लाख 97 हजार एक सौ 68 छात्र एवं 8 लाख 66 हजार 32 सौ 55 छात्राएं फॉर्म भरे। 51.3 प्रतिशत परीक्षाथियों ने सफलता हासिल किया। जिसमें से 40 प्रतिशत छात्रा एवं 49.6 प्रतिशत छात्र सफल रहे। सिमुलतला विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजीव रंजन ने कहा कि रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका। सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। वही विद्यालय के छात्र-छात्राएं कैसे और बेहतर करे इसके लिए विशेष तैयारी की जायेगी। इसके बारे में बिचार विमर्श भी किया गया।
Post A Comment: