देहरादून। जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि टी0एस0आर0 सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो गयी है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार को यही मालूम नहीं कि पलायन कैसे रूकेगा तथा प्रदेश से क्यों पलायन हो रहा है।
नेगी ने कहा कि सरकार अगर अनुभवी होती तो निश्चित तौर पर आयोग बनाकर ये नादानी नहीं करती। सरकार को मालूम होना चाहिए कि पृथक राज्य की बुनियाद ही युवाओं के रोजगार को लेकर हुई थी इसको धरातल पर उतारने हेतु सरकार को नये-नये पद सृजित करने चाहिए थे, जिससे और अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलता, लेकिन सरकार पद समाप्त करने पर तुली है। भाजपा के राज में युवा रू0 5000/- की नौकरी के लिए अन्य प्रदेश में ठोकरे खाने को मजबूर है। नेगी ने कहा कि सरकार को 6 महीना हो गये हैं लेकिन पहाड़ों में लघु उद्योगों के बारे में सरकार के पस कोई रोड-मेप नहीं है। सरकार को चिकित्सा, शिक्षा तथा पर्यटन के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन करना होगा तभी प्रदेश के बेरोजगारों एवं वहाॅं के निवासियों का पलायन रूकेगा। नेगी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार ने आयोग बनाकर आयोग वालों का पलायन तो रोक ही दिया।
Post A Comment: