अम्बेडकरनगर। हिंदुस्तान अखबार की तरफ से आयोजित हिंदुस्तान ओलिंपियाड में वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोईया का मेधावी छात्र विराट मिश्रा कक्षा 1 का जिले में प्रथम स्थान ला कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है जिले ही नहीं विद्यालय तथा अभिभावक का भी नाम रोशन किया है वेस्टीज हिल्टन स्कूल मकोइया के मेधावी छात्र विराट मिश्रा अन्य विद्यालय पर भारी पढ़ते हुए जिले में प्रथम स्थान ला कर जिले का नाम रोशन किया जिनको 30 नवंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर आज विद्यालय प्रबंधन बख्शीश खान ने विराट मिश्रा को मेडल सील्ड देकर विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड की तरफ से परीक्षाएं जो आयोजित की जाती है इसमें बच्चों को आगे परीक्षा में बैठने तथा कंपटीशन का अच्छा तरीका मालूम हो जाता है तथा वह आगे चलकर यू पी एस सी तथा सिविल परीक्षाएं में अच्छा योगदान दे सकते हैं तथा प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षाएं जो आयोजित की जाती है इसमें सामान्य ज्ञान गणित विज्ञान के साथ अन्य प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिससे बच्चों को आगे तैयारियां करने में अच्छा योगदान साबित होता है इस मौके पर विद्यालय के यशवंत सिन्हा सिन्हा मेहंदी जमा कुलदीप सिंह इसरार अहमद नूरजहां खान विजय कुमार रमन तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे
Post A Comment: