नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा- नगर के प्रियदर्शनी स्टेडियम मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच मे महराजपुर ने आसान जीत दर्ज कर सेमीफाईनल मे प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला एसबीआई क्रिकेट क्लब बड़ामलहरा से होगा |चित्रकूट की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि महराजपुर के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे गलत साबित हुआ और बीस बीस ओवरों के मैच मे चित्रकूट के बल्लेबाज एक एक करके आऊट होते रहे किसी भी बल्लेबाज ने इस प्रकार प्रदर्शन नही किया कि वेअपनी टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा सकें और महज अड़सठ रन जुटाकर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई |आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजपुर की टीम ने बारह ओवरों मे सात विकेट शेष रहते हुये प्राप्त कर लिया |इस मैच को जीतकर महराजपुर की टीम ने सेमीफाईनल मे प्रवेश कर लिया |बड़ामलहरा और महराजपुर के मैच के नतीजे से तय होगा कि फाईनल मे पहुंच चुकी दमोह की टीम से किसकी खिताबी भिडंत होगी | इसके पूर्व क्वाटर फाईनल मैच का उद्घाटन भाजयुवा मोर्चा के जिलामंत्री राघव राजा भाजपा नेता मानिक शर्मा सदर पटवारी महेन्द्र पाण्येय कालोनाईजर प्रमोद अवस्थी राहुल जैन राहुल जैन नितिन चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टास फिकवाकर मैच शुरू कराया |
Post A Comment: