नरेन्द्र दीक्षित/बड़ामलहरा - नगर के प्रियदर्शनी स्डेडियम मे चल रहे स्व. किशोर सिंह बुन्देला एवं स्व. पुष्पेन्द्र तोमर स्म्रति क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाईनल मे स्टेडियम मे मौजूद हजारों दर्शकों को शानदार क्रिकेट देखने को मिला | आज पहला सेमीफाईनल नागौद क्रिकेट टीम और डेंजर क्रिकेट क्लब दमोह के बीच हुआ | टास जीतकर दमोह की टीम ने नागौद को बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया निर्धारित पच्चीस ओवरों के मैच मे नागौद की टीम ने एक सौ पैतीस रन बनाये जिसमे उनके बल्लेबाज रजनेश मिश्रा ने सर्वाधिक अट्टाईस रनो का योगदान दिया वहीं दमोह की ओर से सनी से चार ओवर मे तीन विकेट लिये |जबाब मे विजयी लक्ष्य का पीछा करने इतनी दमोह की टीम की शुरूवात अच्छी नही रही धीमी शुरूवात के बाद मे अंतराल से विकेट गिरते रहे किंतु श्रजन से एक छोर संभाल कर अपनी टीम के लिये अड़तीस रनो का योगदान दिया और इक्कीसवें ओवर मे विजयी छक्का लगाकर अपनी टीम को सेमीफाईनल मे पहुंचा दिया |
सेमीफाईनल मैच मे मुख्यअतिथि के रूप मे उपनिरीक्षक पुलिस थाना बड़ामलहरा एवं मंडी निरीक्षक शमीम अख्तर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त टास फिकवाकर खेल शुरू कराया| इस अवसर पर आनंद सिंह बुन्देला ब्रजेश दुबे राजकुमार सिंह चौहान मनोज दुबे राकेश आजाद सुनील अवस्थी दीपक शुक्ला हरिमाधव बाजपेयी पंकज अग्रवाल मीमांशु हर्ष दुबे राजू पांडे सहित बड़ी संख्या आयोजन कमेटी के सदस्य एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे| अगला मुकाबला चित्रकूट और महराजपुर के बीच खेला जायेगा इस मैच के नतीजे के बाद तय होगा कि दूसरे सेमीफाईनल मे बड़ामलहरा से किस टीम की भिडंत होगी| टूर्नामेंट मे विजेता टीम को बीस हजार रूपये और उपविजेता टीम को दस हजार रूपये की नगद पुरूष्कार राशि प्रदान की जायेगी |
Post A Comment: