ट्रेवल एजेंसी संचालक बृजेश लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा
बडामलहरा में हुई गोद भराई रस्म
नरेन्द्र दीक्षित/बडामलहरा- सेठ बृजेश जैन उर्फ किन्ना भैया अगले माह फरवरी में जैनेश्वरी दीक्षा लेंगे जिनकी गोद भराई रस्म बडामलहरा में श्रेयांश फौजदार के निवास पर सम्पन्न हुई। देश की मायानगरी मुम्बई में ट्रेवल एजेंसी का संचालन करने वाले सागर जिले के शाहगढ़ निवासी सेठ बृजेश जैन ऊर्फ किन्ना भैया संसार को असार जानकर तथा मोह माया को तजकर अपना घर परिवार से विरक्त होकर वैराग्य धारण कर अगले माह फरवरी में दिगम्बर जैनाचार्य देवनंदी महाराज से मुनि दीक्षा धारण कर आत्म कल्याण की ओर अग्रसर होगें मुनि दीक्षा लेने के पूर्व बृजेश उर्फ किन्ना भैया की गोद भराई की रस्म देश के विभिन्न नगरों,महानगरों में सम्पन्न हो रही है इसी क्रम में बडामलहरा में भी श्रेयांश फौजदार के निवास पर एक आयोजन के माध्यम से किन्ना भैया का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर की जैन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया आयोजित हुये इस कार्यक्रम में पंचायती जैन समाज के प्रतिनिधियों के अलावा अखिल भारतीय महिला परिषद की गुरुभक्ति शाखा की महिलाओं ने गोद भराई की रस्म निभाई इस अवसर पर दीक्षा धारण करने के लिये अग्रसर किन्ना भैया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया।
Post A Comment: