दबंगई के चलते पीडित की नही लिखी जी रही एफ आई आर -.
रिपोर्टर - मनीष शर्मा
औरैया फफूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला ताहरपुर फफूद निवासी बीनू कठेरिया पुत्र मुन्नीलाल झोपड़ी में रहकर किसी तरह गुजर बसर करता था 30 जनवरी की रात बीनू अपनी झोपड़ी में सो रहा था की समय लगभग 2 बजे रात झोपड़ी धू - धू कर जलने लगी जिसमे रक्खे सामान के साथ बीनू भी जल गया उक्त घटना के एक दिन पहले पीड़ित का आमिर खान पुत्र अल्ताफ खान व् इदरीश पुत्र हवालदार खान तथा दो अज्ञात लोगो से जमींन की रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था दबंगई जिसमे उक्त लोगो ने पीड़ित को जान से मरने की धमकी भी दी थी उक्त घटना को लेकर पीड़ित कई बार सम्बंधित थाने में रिपोर्ट लिखने गया लेकिन उसको टरका दिया जाता है उक्त दबंग किस्म के लोगो की इतनी चलता है की पीड़ित की रिपोर्ट तक नहीं लिखी जा रही है ठाणे में रिपोर्ट न लिखने की बजह से पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है ।
रिपोर्टर - मनीष शर्मा
औरैया फफूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला ताहरपुर फफूद निवासी बीनू कठेरिया पुत्र मुन्नीलाल झोपड़ी में रहकर किसी तरह गुजर बसर करता था 30 जनवरी की रात बीनू अपनी झोपड़ी में सो रहा था की समय लगभग 2 बजे रात झोपड़ी धू - धू कर जलने लगी जिसमे रक्खे सामान के साथ बीनू भी जल गया उक्त घटना के एक दिन पहले पीड़ित का आमिर खान पुत्र अल्ताफ खान व् इदरीश पुत्र हवालदार खान तथा दो अज्ञात लोगो से जमींन की रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था दबंगई जिसमे उक्त लोगो ने पीड़ित को जान से मरने की धमकी भी दी थी उक्त घटना को लेकर पीड़ित कई बार सम्बंधित थाने में रिपोर्ट लिखने गया लेकिन उसको टरका दिया जाता है उक्त दबंग किस्म के लोगो की इतनी चलता है की पीड़ित की रिपोर्ट तक नहीं लिखी जा रही है ठाणे में रिपोर्ट न लिखने की बजह से पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया है ।
Post A Comment: