दिनांक 23 जून 2018 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार का इन्दौर आगमन प्रस्तावित है, जिसमें सुरक्षा एवं यातायात सुगमता की दृष्टि से प्रातः 10 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर आवागमन प्रतिबंधित/परिवर्तित रहेगा:-

(अ) कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिको की
बसों/वाहनों के लिये निम्नानुसार मार्ग रहेगा:-

A. देवास की ओर से आने वाले वाहन/बस
1. बायपास देवगुराडिया कट पाईन्ट से तीन ईमली
2. तीन ईमली से मुसाखेडी चैराहा
3. मुसाखेडी चैराहा से पीटीसी ग्राउण्ड में पार्क की जावेगी

B. उज्जैन की ओर से आने वाले वाहन/बसें

1. भौरासला चैराहा से बाणगंगा थाना
2. बाणगंगा चैराहा से मरीमाता चैराहा
3. मरीमाता चैराहा से डीआरपी लाईन चैराहा
6. डीआरपी लाईन चैराहा से राजकुमार चैराहा
7. राजकुमार चैराहा से लेटर्न चैराहा
8. लेटर्न चैराहा से रीगल चैराहा
9. रीगल चैराहा से आरएनटी मार्ग होते हुये श्रीमाया चैराहा
10. श्रीमाया चैराहा से व्हाईट चर्च चैराहा
11. व्हाईट चर्च से जीपीओ चैराहा
12. जीपीओ चैराहा से डेली काॅलेज में पार्क की जा सकेगी

C. नेमावर/खण्डवा की ओर से आने वाली बसें/वाहन:-
1. नेमावर रोड से तीन ईमली चैराहा
2. तीन ईमली चैराहा से पीटीसी/डेली काॅलेज ग्राउण्ड में पार्क की जावेगी

D. महू की ओर से आने वाली बसें/वाहन:-
1. राजीव गांधी प्रतिमा से भंवरकुआ चैराहा
2. भंवरकुआ चैराहा से नवलखा चैराहा
3. नवलखा चैराहा से मुसाखेडी
4. मुसाखेडी से डेली काॅलेज डेली काॅलेज मार्ग पर डेली काॅलेज/जिला जेल के सामने पार्क की जा सकेगी ।

E. धार की ओर से आने वाली बसें/वाहन:-
1. चन्दनगर से फूटी कोठी चैराहा
2. फूटी कोठी चैराहा से गोपूर चैराहा
3. गोपूर चैराहा से चाणक्य पुरी चैराहा
4. चाणक्य पुरी चैराहा से ओव्हर ब्रिज होते हुये मण्डी गेट
5. मण्डी गेट से राजीव गांधी प्रतिमा
6. राजीव गांधी प्रतिमा से आईटी पार्क
7. आईटी पार्क से मुसाखेडी
8. मुसाखेडी से डेली काॅलेज डेली काॅलेज मार्ग पर डेली काॅलेज/जिला जेल के सामने पार्क की जा सकेगी ।

F. विधान सभा क्र. 1, 4 एवं राउ विधान सभा से आने वाले कार्यकर्ताओं की बसें/वाहन
1. भंवरकुआ चैराहा से नवलखा चैराहा
2. नवलखा चैराहा से इन्दिरा प्रतिमा से सेन्ट्रल स्कुल/जिला जेल के सामने पार्क हो सकेगी ।

G. विधान सभा क्र. 2, 3 से आने वाले कार्यकर्ताओं की बसें/वाहन
1. व्हाईट चर्च होकर नेहरू स्टेण्डियम के गेट क्र. 3, 4, 5 के सामने कार्यक्रर्ताआ को उतार कर जीपीओ से इन्दिरा प्रतिमा, सेन्ट्रल स्कुल होते हुये डेली काॅलेज में पार्क हो सकेगी ।

H. मीडिया वाहन स्टेट बैक आॅफ इण्डिया परिसर में पार्क किये जा सकेेगे ।

(ब) सामान्य यात्री बसों/वाहनों के लिये निम्नानुसार मार्ग रहेगा:-

A. देवास की ओर से आने वाले वाहन:-
1. बायपास देवगुराडिया कट पाईन्ट से तीन ईमली
2. तीन ईमली चैराहा से नवलखा
3. नवलखा से व्हाईट चर्च चैराहा होते हुये गंतत्व पर जा सकेगी।

B. उज्जैन की ओर से आने वाले वाहन:-
1. भौरासला चैराहा से बाणगंगा थाना
2. बाणगंगा चैराहा से मरीमाता चैराहा
3. मरीमाता चैराहा से डीआरपी लाईन चैराहा
4. डीआरपी लाईन चैराहा से राजकुमार चैराहा
1. राजकुमार चैराहा से अपने गणतत्व पर जा सकेगी ।
3. एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रीगण कृपया सुपरकाॅरीडोर मार्ग का उपयोग न करें वे डीआरपी लाईन चैराहा, मरीमाता चैराहा, वायरलेस टी, कालानी नगर, एयरपोर्ट थाने के सामने से एयरपोर्ट आ-जा सकेगे ।
4. जाने वाली समस्त वाहन व्हाईट चर्च से नवलखा, तीन ईमली चैराहा होते हुये अपने गंतत्व पर जा सकेगी ।

(स) भारी माल वाहनों के लिये प्रतिबंध/परिवर्तन मार्ग निम्नानुसार रहेगा:-

1. तीन ईमली से मण्डी की ओर आने वाले सभी भार वाहन/माल वाहन, जो ट्रान्सपोर्ट नगर/मण्डी की ओर जाते है पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।
2. भार वाहन धार रोड से नावदापंथ होकर सुपर काॅरीडोर मार्ग पर आवागन करते है वे नावदापंथ से चन्दनगर फुटी कोठी गोपुर चैराहा, नर्मदा पुरम चैराहा, रेत मण्डी रोड ए.बी. रोड राउ होेते हुये बायपास से अपने गंतव्य पर आ जा सकेगे ।
3. उज्जैन तरफ से आने वाले भारी माल यान शहर में प्रवेश नही कर पायेगे ।


   इस दौरान यातायात 10 बजे से एयपोर्ट से सुपरकाॅरीडोर होते हुये भौरासला चैराहा, एमआर 10 रोड होते हुये, चन्द्रगुप्त चैराहा, बापट चैराहा, विजय नगर चैराहा, रेडिसन चैराहा, बर्फानी धाम चैराहा, खजराना चैराहा, बंगाली चैराहा, पिपल्हाना चैराहा से व्हाईट चर्च तक सम्पूर्ण मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

आम जनता से अपील की जाती है, वे वैकल्पिक मार्गो का चयन करें एवं असुविधा से बचे
तेजकरण राजू मौर्य
 इंदौर 
Share To:

Post A Comment: