शारदा नदी से बाढ़ में तबाह हुये किसानों का दर्द आपको बता दे भूमिहींन बेरोजगार मजदूर कल्याण समिति के अध्य्क्ष प्रह्लाद चंद्र भगत व् महामंत्री हरिदास विश्वास व पीड़ित किसानों के परिवार जनों से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि रमनगरा में 2016-17 में शारदा नदी में आई बाढ़ से उनके आवास एव जल मग्न हो गये थे। जीवन की आशा से रहित किसानों का बैकं कर्जा माफ कराने व रमनगरा के बाड़ पीड़ित किसानों को पचपेड़ा में पट्टा एवं कब्जा दिलाए जाने एवं 80 परिवारों का पुनर्वासन के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार एवं शिकायत पोटर्ल के द्वारा सूचना दी। अधिकारियो को पुनःनिरीक्षण के हुए आदेश के बारे में बताया।
ब्यूरो पीलीभीत (उज्मा) आज की सत्ता
ब्यूरो पीलीभीत (उज्मा) आज की सत्ता
Post A Comment: