बरेली : इंटरनेशनल कराटे प्लेयर अमन पाल राठौर ने लगाई गुहार पीएम और सीएम से खिलाड़ी ने लगाई गुहार आर्थिक तंगी की वजह नही जा पा रहा मलेशिया इंटरनेशनल चैंपियनशिप में नही जा पा रहा है चैंपियनशिप में जाने के लिए खिलाड़ी को चाहिए मदद मलेशिया जाने के लिए 50 हजार की चाहिए मदद 29 जून को नहीं जा पायेगा मलेशिया कराटे प्लेयर अमन पाल राठौर ने लगाई है गुहार सीएम योगी से लगाई आर्थिक सहायता की गुहार श्रीलंका में इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में गोल्ड पाया था कराटे प्लेयर अमन देश का नाम कर चुके है रोशन श्रीलंका में इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए बेंचा था घर खिलाड़ी का परिवार अब किराये के मकान में रहता है
मजदूरी कर होता है परिवार का भरण पोषण अमन की मां भी रह चुकी है इंटरनेशनल प्लेयर फिर भी परिवार की कोई सुध लेने बाला नही है।
डी पी एस कुशवाहा
आज की सत्ता
Post A Comment: