शाहजहांपुर:आरसी मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी लालबाग चौराहे पर बाइक सवार दंपत्ती को शाहजहांपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार इंडिगो गाड़ी ने बाइक सवार के पीछे से टक्कर मार दी। और मौके से तेज रफ्तार में फरार हो गई। जिससे बाइक सवार दम्पति सड़क पर जा गिरे। और गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार दम्पति हरिशंकर व लक्ष्मी शाहबाद के बताए जा रहे है। सूचना पर पहुंची आरसी मिशन पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तथा गाड़ी को पकड़ने के लिए आगे के थानों को वायरलेस से सूचना दे दी गई।
आज की सत्ता ब्यूरो
Post A Comment: