लापता दरोगा की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने बहनोई के प्यार में पागल होकर किराए के हत्यारों से कराई थी पुलिस ने पत्नी और उसकी चार बेटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी एवं ग्रामीण सुभाष चंद्र शाक्य ने संयुक्त रुप से बताया कि यहां वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात दरोगा मेहरबान अली 59 का शब 24 जून को शहर के जलाल नगर में एक गंदे नाले में पड़ा मिला था जिसमें हत्या का मुकदमा मृतक के दामाद अनीश ने दर्ज कराया थाl
उन्होंने बताया कि कि सीसीटीवी फुटेज से घटना का अनावरण हो पाया जिसमें दरोगा मेहरबान अली की पत्नी जाहिदा मुजफ्फरनगर में रहने वाले अपने बहनोई फारुख से अवैध संबंध थे जिसका मृतक विरोध करता था एवं बेटियों को भी फैशनेबल कपड़े पहनने पर एतराज जताता था इसी के चलते उसकी पत्नी ने मुजफ्फरनगर में रहने वाले तहसीन और कासिम से संपर्क कर ₹50000 में हत्या का सौदा तय कर लियाl पुलिस के मुताबिक 23 जून को मृतक की उसके घर में तहसीन और कासिम ने गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद सिर को दीवाल से कई बार पटका इस दौरान पत्नी जाहिदा और मृतक की एक विवाहित बेटी सवा सहित तीन अन्य पुत्रियां हत्याकांड को देखते रहेंl
हत्या के बाद मृतक के शव को 11 घंटे घर में ही रखा गया और रात में मौका पाकर किराए के हत्यारों ने उसका शव एक नाले में फेंक दिया शब की रखवाली मृतक की पत्नी और उसकी बेटियां करती रहीl पुलिस ने आरोपी जाहिदा पत्नी तथा कुमारी जीनत इरम एवं आलिया तथा विवाहित पुत्री सवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि किराए के हत्यारे तहसीन और कासिम फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही हैl
आज की सत्ता
डीपीएस कुशवाहा शाहजहाँपुर
Post A Comment: