रायबरेली-गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी के अंतर्गत सोइठा में एक ईंट भरा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया।जिसमे 01 की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि 04 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।
जानकारी के मुताबिक एक ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर दोपहर लगभग 3 बजे ट्रैक्टर पर 2 हजार ईंट भरकर जा रहे थे।उक्त ट्रैक्टर में ड्राइवर सहित 05 लोग सवार थे।ट्रैक्टर जैसे ही सोइठा के पास पहुँचा तो ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक मारी किन्तु ब्रेक खुली होने के कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे एक होटल में टकराकर पलट गया गया।जिसमें विनोद पुत्र राधे (22 वर्ष) निवासी मंचितपुर थाना मिल एरिया की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि सुजीत पुत्र महावीर (20वर्ष),बुद्धिलाल पुत्र जागेश्वर (18 वर्ष),अजय पुत्र फिरंगी (18वर्ष)चालक गंगा प्रसाद पुत्र अवसान (30वर्ष)उक्त निवासी पूरे घुरई घायल हो गए।मौके पर पहुँची गुरुबख्शगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भेज दिया गया है।
(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक एक ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर दोपहर लगभग 3 बजे ट्रैक्टर पर 2 हजार ईंट भरकर जा रहे थे।उक्त ट्रैक्टर में ड्राइवर सहित 05 लोग सवार थे।ट्रैक्टर जैसे ही सोइठा के पास पहुँचा तो ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक मारी किन्तु ब्रेक खुली होने के कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे एक होटल में टकराकर पलट गया गया।जिसमें विनोद पुत्र राधे (22 वर्ष) निवासी मंचितपुर थाना मिल एरिया की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि सुजीत पुत्र महावीर (20वर्ष),बुद्धिलाल पुत्र जागेश्वर (18 वर्ष),अजय पुत्र फिरंगी (18वर्ष)चालक गंगा प्रसाद पुत्र अवसान (30वर्ष)उक्त निवासी पूरे घुरई घायल हो गए।मौके पर पहुँची गुरुबख्शगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भेज दिया गया है।
(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
Post A Comment: