गुण्डा गर्दी के विरोध में द्वारिका पुरी थाने का घेराव
इन्दौर 10 जुलाई.... द्वारिका पुरी प्रजापत नगर निवासियों ने छेड़छाड़ एवं की घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री प्रमोद जी टंडन के नेतृत्व में रहवासियों के द्वारा थाने का घेराव कर थाना प्रभारी श्री भदौरिया जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि इस एरिये में मनचलों गुंडों पर कठोर कार्यवाही कर महिलाओं और छात्राओं की उचित सुरक्षा ब्यवस्था की जाय।कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रमोद जी टंडन के साथ श्रीमती अर्चना जायसवाल, सुरजीत सिंह चड्ढा रविकांत जी मिश्रा व अन्य कांग्रेसी नेताओं सहित सभी नागरिक गण उपस्थित थे।
स्टेट ब्यूरो चीफ
राजू मौर्य
की रिपोर्ट इन्दौर
Post A Comment: