(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
डायल 100 पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध रूप से ले जाया जा रहा कोटे का राशन।मामले को दबाने में जुटी ऊँचाहार कोतवाली पुलिस ने की पत्रकारों से बदसुलूकी।
ऊँचाहार रायबरेली।आज ग्राम सभा मखदुमपुर और मनिहर सरकी के कोटे का राशन कोटेदार मुश्ताक द्वारा ऊँचाहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।तभी प्रशांत सिंह नामक युवक द्वारा डायल100 पे ब्लैक मार्केटिंग की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस ने बटोही रेस्टोरेंट के निकट राशन लदी छोटा हांथी वाहन को कब्जे में ले लिया। और वाहन को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। और इसकी जानकारी सप्लाई इंस्पेक्टर को दी गई।वहाँ मौजूद लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को भी दी।सूचना मिलने पर जब पत्रकार समाचार संकलन हेतु कोतवाली पहुंचे तो सप्लाई इंस्पेक्टर विनय बरनवाल ने पूछे जाने पे बताया की राशन कोटे के नही है जबकि गाड़ी में जो माल लदा था उससे मालूम हुआ कि सारा माल कोटे के ही है जब पत्रकारों द्वारा राशन लदी गाड़ी की फ़ोटो लेनी चाही तो मौके पे मौजूद उपनिरीक्षक मनोज सिंह को ये बात नागवार गुज़री और वो भड़क उठे और बोले की अगर फ़ोटो लिया तो लॉकप में बंद कर दूँगा। शायद पत्रकारों के पहुचने तक दरोगा जी और सप्लाई इंस्पेक्टर काले को सफेद बना चुके थे और डर रहे थे कि कही मामला अला अधिकारियों के संज्ञान में न आजाए।इस पूरे मामले को लेकर पत्रकारों में रोष है पत्रकारों का कहना है की पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और उपनिरीक्षक मनोज सिंह की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी।
डायल 100 पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध रूप से ले जाया जा रहा कोटे का राशन।मामले को दबाने में जुटी ऊँचाहार कोतवाली पुलिस ने की पत्रकारों से बदसुलूकी।
ऊँचाहार रायबरेली।आज ग्राम सभा मखदुमपुर और मनिहर सरकी के कोटे का राशन कोटेदार मुश्ताक द्वारा ऊँचाहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।तभी प्रशांत सिंह नामक युवक द्वारा डायल100 पे ब्लैक मार्केटिंग की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस ने बटोही रेस्टोरेंट के निकट राशन लदी छोटा हांथी वाहन को कब्जे में ले लिया। और वाहन को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। और इसकी जानकारी सप्लाई इंस्पेक्टर को दी गई।वहाँ मौजूद लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों को भी दी।सूचना मिलने पर जब पत्रकार समाचार संकलन हेतु कोतवाली पहुंचे तो सप्लाई इंस्पेक्टर विनय बरनवाल ने पूछे जाने पे बताया की राशन कोटे के नही है जबकि गाड़ी में जो माल लदा था उससे मालूम हुआ कि सारा माल कोटे के ही है जब पत्रकारों द्वारा राशन लदी गाड़ी की फ़ोटो लेनी चाही तो मौके पे मौजूद उपनिरीक्षक मनोज सिंह को ये बात नागवार गुज़री और वो भड़क उठे और बोले की अगर फ़ोटो लिया तो लॉकप में बंद कर दूँगा। शायद पत्रकारों के पहुचने तक दरोगा जी और सप्लाई इंस्पेक्टर काले को सफेद बना चुके थे और डर रहे थे कि कही मामला अला अधिकारियों के संज्ञान में न आजाए।इस पूरे मामले को लेकर पत्रकारों में रोष है पत्रकारों का कहना है की पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और उपनिरीक्षक मनोज सिंह की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी।
Post A Comment: