हरगांव सीतापुर-: कुछ दिनों पूर्व थाना हरगांव क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से दुकान बन्द कर घर वापस जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के पर्यवेक्षण में योगेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी अपराध के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हरगांव , प्रभारी निरीक्षक थाना खैराबाद एवं प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम को लगाया गया।मालूम हो कि दिनांक 07/07/2018 को सीतापुर लखीमपुर राजमार्ग पर ग्राम बड़ेलिया में स्थित सर्राफा की दुकान के व्यापारी मदन मोहन शर्मा पुत्र संकटा प्रसाद शर्मा नि0 ग्राम निगोहा थाना हरगांव सीतापुर अपने पौत्र अंकित शर्मा पुत्र स्व0 हरदेश कुमार के साथ दुकान बन्द करके वापस अपनी मोटर साइकिल से घर की तरफ लौट रहे थे तभी अज्ञात मोटर साइकिल सवार 03 बदमाशों ने तमन्चे की नोक पर डरा धमकाकर उनको लूट लिया एवं अंकित शर्मा को तमन्चे के बट से घायल उससे बैग छीन कर जिसमें सोने चांदी के जेवरात थे भाग गये ।जिस पर वादी मदन मोहन शर्मा ने थाना हरगांव में मु.अ.सं. 194/ 18 धारा 394 IPC पंजीकृत कराया।तब से लूट की घटना के अनावरण हेतु संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम किया जा रहा था।इस क्रम में जनपद सीतापुर एवं सीमावर्ती जनपदों के अपराधियों की तलाश शुरु कर दी गयी एवं संदिग्ध लोगों की निगरानी भी की जाने लगी।इस दौरान पुलिस टीम को दि0 27/ 07/ 2018 को खास मुखबिर जरिये लुटेरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर घेराबन्दी करते हुये ग्राम बरोसा रोड पर पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 02 लाख रुपये एवं 03 अदद नाजायज तमन्चे 315 बोर तथा 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो अचीवर रंग काला,तथा निशादेही पर एक अदद मो0सा0 जो कि थाना कोतवाली सीतापुरआ नगर की लूट की घटना से संबंधित है, एक अदद मोटर साइकिल अपाचे सफेद रंग की, एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग की बरामद हुयी है।पकड़े गये बदमाशों का गैंग लीडर प्रदीप तिवारी उर्फ पिंकू उर्फ पंकज तिवारी है। यह लोग सीतापुर, लखीमपुर और लखनऊ जनपद में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। करीब 6 – 7 माह पूर्व सीतापुर शहर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी श्री सुनील कुमार पुत्र श्री नन्द लाल नि0 मो0 दुर्गापुरवा, थाना कोतवाली सीतापुर नगर अपनी मोटर साइकिल से दि0 31/12/17 को अपनी दुकान के लिये जा रहे थे, कि हुसैनगंज के पास अज्ञात तीन बदमाशों ने जो कि अपाची मोटर साइकिल सवार थे, लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।तथा व्यापारी की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर नं0 UP 34AK 1642 एवं चांदी के जेवर करीब साढे चार कि0ग्रा0 एवं सोने के जेवर लगभग 100 ग्रा0 लूट कर ले जाने में उस समय सफल रहे। इस घटना में लूटी गयी मोटर साइकिल बदमाशों की निशादेही पर बरामद हुयी है। लूट की घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है। उक्त का वाद मु.अ.सं. 129/17 पर IPC की धारा 392 के तहत दर्ज हुआ।पुलिस की गिरफ्त में आये निम्मानुसार अभियुक्तों का अपराध की दुनिया में लम्बा इतिहास है। प्रदीप तिवारी उर्फ पिंकू उर्फ पंकज तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी नि0ग्रा0 गुलौला थाना नीमगाँव लखीमपुर खीरी के पास से चांदी के जेवरात वजन 672.74 ग्राम, सोने के जेवरात वजन 9.40 ग्राम 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद मोटर साइकिल हीरो अचीवर UP 31AP 9856 काले रंग की बरामद हुई। इन पर मु.अ.सं. 194/18 धारा 394 IPC थाना हरगांव, मु० अ० स० 68/16 I.P.C.की धारा 394 /411थाना महोली, मु०अ०सं० 129/17 I.P.C. की धारा 392 थाना कोतवाली सीतापुर में दर्ज हैं।2. रणधीर प्रताप वर्मा पुत्र परमात्मा नि0ग्रा0 सरांय सैदापुर थाना फरधान लखीमपुर खीरी के पास से चांदी के जेवरात वजन 431.48 ग्राम सोने के जेवरात वजन 10.65 ग्राम 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 अदद मोटर साइकिल TVS अपाची UP 31AV 6843 सफेद रंग की बरामद हुई । इन पर मु.अ.सं. 01/18 धारा 394/411 IPC थाना मैगलगंज, खीरी 2. मु. अ. सं. 06/18 धारा 3/25 A. Act थाना मैगलगंज, खीरी3. मु. अ. सं. 86/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फरधान, खीरी4. मु. अ. सं. 131/16 धारा 147/323/504 IPC व 3(1) X SC/ST Act थाना फरधान, खीरी
5. मु.अ.सं. 288/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फरधान, खीरी
6. मु.अ.सं. 816/14 धारा 394/411 IPC थाना फरधान, खीरी
7. मु.अ.सं. 860/14 धारा 3/25 A. Act थाना फरधान, खीरी
8. मु.अ.सं. 07/18 धारा 41/411/413 IPC थाना मैगलगंज, खीरी
9. मु.अ.सं. 2959/14 धारा 395/412/413 IPC थाना कोतवाली नगर, खीरी 10. मु.अ.सं. 09/15 धारा 379 IPC थाना पलिया, खीरी11. मु. अ. सं. 649/14 धारा 392/ 411 IPC थाना कोतवाली नगर, खीरी 12. मु.अ.सं. 687/13 धारा 147/ 148/ 323/ 302/120बी IPC थाना धौरहरा, खीरी, मु.अ.सं. 194/18 IPC की धारा थाना हरगांव में वाद दर्ज हैं , 3. सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ कक्कू पुत्र खुशीराम गुप्ता नि0ग्रा0 सरांय सैदापुर थाना फरधान लखीमपुर खीरी के पास से चांदी के जेवरात वजन 469.85 ग्राम 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये , 4. अजय वर्मा उर्फ सागर वर्मा पुत्र रामभरोसे वर्मा नि0 म.नं. 8 बनिया बाजार कैन्ट थाना कैन्ट लखनऊ के पास से चांदी के जेवरात वजन416.82 ग्राम चांदी के पुराने टूटे फूटे जेवर 150 ग्राम बरामद हुये।
5. अनीस पुत्र बन्धा नाऊ नि0 सरांय थाना फरधान लखीमपुर खीरी के पास से चांदी के जेवरात वजन 437.75 ग्राम 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग की बरामद हुई।इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी में प्रमुख रुप से थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 श्री पंकज कुमार त्यागी, का0 रमेश मिश्रा, का0 महेन्द्र सिंह, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 मयंक गंगवार के साथ -साथ
क्राइम ब्रांच के निरीक्षक श्री हरमीत सिंह, उ0नि0 श्री अनिल कुमार तिवारी, का0 राहुल कुमार, का0 आनन्द, का0 सुनील कृष्ण, का0 यदुवेन्द्र, का0 अंकुर चौधरी, का0 रवि कुमार, का0 उमेश मिश्रा, का0 अभिषेक कुमार,थाना खैराबाद के प्रभारी निरीक्षक श्री सचिन कुमार सिंह, का0 अमरेन्द्र, का0 राम प्रताप यादव शामिल रहे।इस लूट का खुलासा करने के लिये क्षेत्र के प्रबुद्ध जन पुलिस टीम की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर घटना का खुलासा स्थानीय स्तर पर न किये जाने का लोगों में काफी मलाल भी है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट..
Post A Comment: