शाहजहाँपुर : जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चनप्पा तथा विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा द्वारा वृक्षा रोपित किया गया। इसके तद्परान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) पर जनता की समस्याएँ सुनी। इस अवसर पर कुल 178 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायतों को यथासमय निपटायें। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि अगर किसी शिकायत में आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई होती है तो मुझसे व उच्च अधिकारियों से मिलकर तत्काल शिकायत का निस्तारण करायें ताकि षिकायतकर्ता को दोबारा समाधान दिवस में न आना पड़े, और अगर किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। शिकायतकर्ता आदेश कुमार पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी रूर्द्धपुर तिलहर द्वारा बताया गया कि प्रार्थी की माता को मृतक हुए लगभग एक वर्ष हो गया है। हल्का लेखपाल ने अभी तक उसकी विरासत नहीं की है। प्रार्थी द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी विरासत नहीं की। जिस पर जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिष्चित करें, नहीं तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। शिकायतकर्ता बनवारी लाल पुत्र छोटेलाल मो.पक्का कटरा तिलहर ने बताया कि नगर पालिका द्वारा मेन रोड पर कूड़ा डलवाया जाता है जिससे राहगीरों और कस्बा वासियों को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने ई.ओ.नगर पालिका तिलहर को कड़े शब्दों में कहा कि कूड़े को तुरन्त हटवायें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से सम्बन्धित षिकायतों को सुनते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें, सही आदमी को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाये, और अपराधियों को किसी सूरत में बक्सा न जाये। इस अवसर पर एक्सीयन पी.डब्ल्यू.डी. निर्माण खण्ड एक ओपी वर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जॉच कर अनियमितता पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्रों की शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि समय से प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाते है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तिलहर को निर्देश दिये कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को समय से बनाया जाये।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी तिलहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी.एफ.ओ. तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
आज की सत्ता न्यूज ब्यूरो
Post A Comment: