सीकर,13 जुलाई।। जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था। उसी अभियान को आगे बढाते हुए कानि0 भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े से संबंधित अन्य 4 व्यक्तियों को तत्पश्चात अलग अलग थानों में गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 13 व्यक्ति गिरफ्तार हुये है जो इस प्रकार है। 1. संदीप बगडिया पुत्र घासीराम जाट उम्र 43 साल निवासी तासरबडी थाना सदर सीकर
2. सुनित कुमार पुत्र मोहन सिंह जाट निवासी भैरूपुरा थाना सदर सीकर
3. जगदीश पुत्र पोखर मल जाट निवी गोवटी थाना खाटूश्यामजी
4. आशाराम मीणा पुत्र रामप्रताप मीणा निवासी वार्ड नं. 27 दांता थाना
दांतारामगढ
5. अशोक कुमार यादव पुत्र गुलझारी लाल यादव निवासी उदयपुरा थाना
खण्डेला
6. राममोहन पुत्र गंगासहाय यादव निवासी उदयपुरा थाना खण्डेला को थाना
कोतवाली सीकर ने गिरफ्तार किया है,
7. सुभाष पुत्र सागर मल जाट निवासी सांवलोदा धायलान थाना सदर सीकर
8. राकेश पुत्र जगदीश जाट निवासी सांवलोदा थाना सदर सीकर
9. महावीर पुत्र दौलाराम जाट निवासी जेरठी थाना दादिया को थाना सदर
सीकर
10.कृष्ण गढवाल पुत्र सुरजन सिंह जाट निवासी कटराथल थाना दादिया जिला सीकर
11..सत्यपाल उर्फ सतपाल पुत्र हरलाल सिंह निवासी केमरी की ढाणी खीरोड
थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू को पुलिस थाना उद्योगनगर ने गिरफ्तार किया,
12..महेन्द्र कुमार सामोता पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी खारी की ढाणी
नांगल नाथूसर थाना श्रीमाधोपुर को थाना श्रीमाधोपुर द्वारा
13. दिनेश कुमार उर्फ बाल्या पुत्र मदन लाल जाट निवासी बालाजी का नाड़ा
तन धर्मशाला बेरी थाना दादिया को पुलिस थाना दादिया द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति भर्ती परीक्षा के संबंध में ठगी व भ्रांति फैैलाने का कार्य कर रहे थे तथा अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रहे थे। इन गिरफ्तार व्यक्तियों से इनसे जुड़े हुए सम्भावित अन्य व्यक्तियों की पहचान हुई है, जिनके विरूद्ध उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर परीक्षा के अग्रिम दो दिनों के दौरान साक्ष्य संकलित की जावेगी । अतः ऎसे अन्य व्यक्ति जो इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है वह यह नहीं समझे कि अभी तक जिनके विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई उनके विरूद्ध आने वाले दो दिनों में भी कार्यवाही नहीं होगी ।
अभियुक्तो से गहनता से की गई पूछताछ पर अब तक यह तथ्य ही सामने आया है कि इन अभियुक्तो के पास कोई कानिस्टेबल परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र नहीं है, यह केवल फर्जी प्रश्नपत्र की आड़ में असली बताकर लोगो के साथ लाखों रूपयों की ठगी कर अभ्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर धकेल रहे है। पूछताछ पर आये तथ्यों के आधार पर व एडमिट कार्डो से आये तथ्यों के आधार पर गहन अनुसंधान किया जाकर संदिग्ध लोगो पर कार्यवाही करने के लिए विशेष आसूचना तंत्र व टीमे गठित कर पूर्ण निगरानी जारी है, मुल्जिमान को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
बबलू सिंह यादव
आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: