सड़क निर्माण को लेकर चक्काजाम
" सड़क निर्माण को लेकर चक्काजाम"
22 जुलाई इंदौर। नन्दबाग के वार्ड क्रमांक 16 के नंदन नगर, एकता नगर,सुरेन्द्र नगर में रोड़ न बन पाने के कारण कई वर्षों से रहवासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब रहवासियों को लगा कि रोड़ बन पाना असंभव हो रहा है तब आज रहवासी रोड पर 12 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 3 घण्टे बाद प्रशासन की तरफ से ज़ोन अधिकारी प्रवीण आये औऱ रहवासियों को भरोसा दिया कि रोड़ बहुत जल्द बन जाएगी , फिर भी लोगों धरना नही खत्म कर रहे थे । रहवासी काफी आक्रोश में थे, वे लिखित जवाब चाहते थे । अधिकारियों के बहुत प्रयास के बाद रहवासियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया । इस मौके पर आम आदमी पार्टी करूणा रघुवंशी, राधेश्याम धीमान दिलीप रघुवंशी, सन्नी गौड़ आदि के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस पर जोन अधिकारी ने मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय दिया और लिखित रूप से काम शुरू करने का भी भरोसा दिया।
आज की सत्ता - अमित यादव रिपोर्टर - इंदौर
" सड़क निर्माण को लेकर चक्काजाम"
22 जुलाई इंदौर। नन्दबाग के वार्ड क्रमांक 16 के नंदन नगर, एकता नगर,सुरेन्द्र नगर में रोड़ न बन पाने के कारण कई वर्षों से रहवासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब रहवासियों को लगा कि रोड़ बन पाना असंभव हो रहा है तब आज रहवासी रोड पर 12 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 3 घण्टे बाद प्रशासन की तरफ से ज़ोन अधिकारी प्रवीण आये औऱ रहवासियों को भरोसा दिया कि रोड़ बहुत जल्द बन जाएगी , फिर भी लोगों धरना नही खत्म कर रहे थे । रहवासी काफी आक्रोश में थे, वे लिखित जवाब चाहते थे । अधिकारियों के बहुत प्रयास के बाद रहवासियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया । इस मौके पर आम आदमी पार्टी करूणा रघुवंशी, राधेश्याम धीमान दिलीप रघुवंशी, सन्नी गौड़ आदि के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस पर जोन अधिकारी ने मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय दिया और लिखित रूप से काम शुरू करने का भी भरोसा दिया।
आज की सत्ता - अमित यादव रिपोर्टर - इंदौर
Post A Comment: