लाखो हिन्दुओ की आस्था का केन्द्र कल्याणी मन्दिर के तालाब की सफाई का कार्य आज 23 वे दिन भी चलाया हिन्दू जागरण मंच ने
रिपोर्ट प्रमोद सिंह
आज की सत्ता उन्नाव : हिंदू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवई में मंच के दर्जनो धर्म रक्षको द्वारा आज 23 वे दिन भी तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर की गयी |
श्री द्विवेदी ने कहा कि मोहल्ला कल्याणी देवी उन्नाव में स्थित लाखो हिन्दुओ की आस्था का केन्द्र माँ कल्याणी देवी मन्दिर के प्रांगण से लगे तालाब में नाली व सीवर का गन्दा पानी गिराने वालो को नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया है मेरे द्वारा लोगो से लगातार अपील की जा रही है कि नाले , नालियों व सीवर का गन्दा पानी तालाब में न बहाये और अपने घरो का कूड़ा आदि न फेकें और न फेकने दे तालाब को स्वच्छता प्रदान करने में सहयोग करे व तरह तरह की जानलेवा बीमारियो से बचे व मंदिर परिसर की भव्यता,पवित्रता बनाये रखने में मोहल्ले व नगर वासी सहयोग करे
उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के द्वारा पिछले 22 दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो आज 23 वे दिन भी जारी रहा पिछले एक सप्ताह से नगरपालिका द्वारा जेसीवी व ट्रेक्टर द्वारा सिल्ट व कचड़ा उठाया जा रहा है ये अभियान तालाब पूर्णतः साफ हो जाने तक जारी रहेगा !
श्रमदान करने वालो में मंच के जिलाअध्यक्ष अजय त्रिवेदी,नगरअध्यक्ष विकास सिंह सेंगर,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी,उपाध्यक्ष विष्णु शंकर,दीपू द्विवेदी,अनुज चौधरी,विनय माली,श्रीधर ड्राइवर आदि दर्जनों धर्म रक्षको द्वारा श्रम दान किया |
रिपोर्ट प्रमोद सिंह
आज की सत्ता उन्नाव : हिंदू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवई में मंच के दर्जनो धर्म रक्षको द्वारा आज 23 वे दिन भी तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर की गयी |
श्री द्विवेदी ने कहा कि मोहल्ला कल्याणी देवी उन्नाव में स्थित लाखो हिन्दुओ की आस्था का केन्द्र माँ कल्याणी देवी मन्दिर के प्रांगण से लगे तालाब में नाली व सीवर का गन्दा पानी गिराने वालो को नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया है मेरे द्वारा लोगो से लगातार अपील की जा रही है कि नाले , नालियों व सीवर का गन्दा पानी तालाब में न बहाये और अपने घरो का कूड़ा आदि न फेकें और न फेकने दे तालाब को स्वच्छता प्रदान करने में सहयोग करे व तरह तरह की जानलेवा बीमारियो से बचे व मंदिर परिसर की भव्यता,पवित्रता बनाये रखने में मोहल्ले व नगर वासी सहयोग करे
उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के द्वारा पिछले 22 दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जो आज 23 वे दिन भी जारी रहा पिछले एक सप्ताह से नगरपालिका द्वारा जेसीवी व ट्रेक्टर द्वारा सिल्ट व कचड़ा उठाया जा रहा है ये अभियान तालाब पूर्णतः साफ हो जाने तक जारी रहेगा !
श्रमदान करने वालो में मंच के जिलाअध्यक्ष अजय त्रिवेदी,नगरअध्यक्ष विकास सिंह सेंगर,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी,उपाध्यक्ष विष्णु शंकर,दीपू द्विवेदी,अनुज चौधरी,विनय माली,श्रीधर ड्राइवर आदि दर्जनों धर्म रक्षको द्वारा श्रम दान किया |
Post A Comment: