सीकर राजस्थान
सीकर जिले के कांवट कस्बे में देर शाम आयी तेज बारिश के बाद कालियावास रेलवे अंडरपास पानी से लबालब भर गया...अंडरपास में भरे बारिस के पानी मे यात्रियों से भरी खेतड़ी आगार की रोडवेज की बस फंस गई.....बस के फंसने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई....बस में करीब 40 सवारियां सवार बताई जा रही है...अंडरपास में फंसी रोडवेज बस में करीब डेढ़ घण्टे से से यात्रियों की सांसें अटकी हुई है....बस के अंडरपास में फंसने की सूचना पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए...वही अंडरपास के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई...सूचना के बावजूद भी अभी तक मोके पर प्रशासन नही पहुंचा है...हालांकि एलएनटी कंपनी के कार्मिक पम्पसेट की मदद से अंडरपास में भरे पानी को निकालने का प्रयास कर रहे है...ग्रामीण भी यात्रियों को बस से निकालने का प्रयास कर रहे है...लेकिन अंडरपास में पानी अधिक भरा होने से यात्रियों को अभी तक बाहर नही निकाला जा सका।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
सीकर जिले के कांवट कस्बे में देर शाम आयी तेज बारिश के बाद कालियावास रेलवे अंडरपास पानी से लबालब भर गया...अंडरपास में भरे बारिस के पानी मे यात्रियों से भरी खेतड़ी आगार की रोडवेज की बस फंस गई.....बस के फंसने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई....बस में करीब 40 सवारियां सवार बताई जा रही है...अंडरपास में फंसी रोडवेज बस में करीब डेढ़ घण्टे से से यात्रियों की सांसें अटकी हुई है....बस के अंडरपास में फंसने की सूचना पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए...वही अंडरपास के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई...सूचना के बावजूद भी अभी तक मोके पर प्रशासन नही पहुंचा है...हालांकि एलएनटी कंपनी के कार्मिक पम्पसेट की मदद से अंडरपास में भरे पानी को निकालने का प्रयास कर रहे है...ग्रामीण भी यात्रियों को बस से निकालने का प्रयास कर रहे है...लेकिन अंडरपास में पानी अधिक भरा होने से यात्रियों को अभी तक बाहर नही निकाला जा सका।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: