सीकर राजस्थान
लगातार तीन हो रही बारिश से रविवार को दो मकान गिरे गये जिससे कांथली निवासी छीतर योगी के गिरे मकान।
दुध निकालने गयी छीतर की पत्नी कमरे मे गई तो एकदम से गिरा मकान ।मकान गिरता देख भागे दम्पति। देखते ही देखते दुसरा कमरा भी गिर गया ।कमरे मे बकरिया बन्द थी ।
मकान गिरने से 50 बकरियो की मौत 40 गंभीर रूप से घायल ।125 बकरिया थी कुल ।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पाटन पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पंहुची तथा जेसीबी की सहायता से मलबा हटाया। मलबे से बकरियो को निकालने का काम किया शुरू।नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव भी मौके पर मौजूद है प्रशासन ने हर संभव मदद की बात कही है।पशु चिकित्सक सुरेेंेद्र कुमार घायल बकरियो का ईलाज कर रहे है ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
लगातार तीन हो रही बारिश से रविवार को दो मकान गिरे गये जिससे कांथली निवासी छीतर योगी के गिरे मकान।
दुध निकालने गयी छीतर की पत्नी कमरे मे गई तो एकदम से गिरा मकान ।मकान गिरता देख भागे दम्पति। देखते ही देखते दुसरा कमरा भी गिर गया ।कमरे मे बकरिया बन्द थी ।
मकान गिरने से 50 बकरियो की मौत 40 गंभीर रूप से घायल ।125 बकरिया थी कुल ।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पाटन पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पंहुची तथा जेसीबी की सहायता से मलबा हटाया। मलबे से बकरियो को निकालने का काम किया शुरू।नायब तहसीलदार सत्यवीर यादव भी मौके पर मौजूद है प्रशासन ने हर संभव मदद की बात कही है।पशु चिकित्सक सुरेेंेद्र कुमार घायल बकरियो का ईलाज कर रहे है ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: