चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्तमौर्य पर टिप्पड़ी के विरोध में 75 जिलो में कैण्डल मार्च
अजय मौर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय मौर्य महासभा
अखिल भारतीय मौर्य महासभा भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दिनांक 20 जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए लोकसभा में मौर्य समाज के संस्थापक प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्तमौर्य के विषय मे बोलते हुए जातिय अपमान नामक टिप्पड़ी पर मौर्य जाति की नही अखण्ड भारत के निवासियों को अपमानित किया है मौर्य केवल जाति ही नही भारत की अनमोल सांस्क्रतिक पहचान है उन्होने अपने भाषण में चंद्रगुप्तमौर्य के बारे में कहा था कि वह भेड़ बकरी चराते थे किसी उच्च जाति के नही थे फिर भी राजा बने उन्हें याद रखना चाहिए था कि आज विश्व पटलयथागत पर गौतमबुद्ध एवं मौर्य काल के शासक की वजह से भारत की पहचान है न कि राजनाथ जैसे अशोभनीय सोंच रखने वाली की जाति की वजह से स्मरण रहना चाहिए कि विश्व मे भारत की पहचान मौर्य समाज मे चंद्रगुप्तमौर्य एवं तथागत बुद्ध की बजह से है । अखिल भारतीय मौर्य महासभा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा लोकसभा मे चंद्रगुप्तमौर्य की जाति पर जो अशोभनीय टिप्पड़ी के विरोध में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मुख्यालय पर 25 जुलाई को 2018 को शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालकर शांति पूर्वक विरोध करेगी ।
रिपोर्ट लखनऊ से ब्यूरो चीफ अनुज मौर्य
अजय मौर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय मौर्य महासभा
अखिल भारतीय मौर्य महासभा भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दिनांक 20 जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए लोकसभा में मौर्य समाज के संस्थापक प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्तमौर्य के विषय मे बोलते हुए जातिय अपमान नामक टिप्पड़ी पर मौर्य जाति की नही अखण्ड भारत के निवासियों को अपमानित किया है मौर्य केवल जाति ही नही भारत की अनमोल सांस्क्रतिक पहचान है उन्होने अपने भाषण में चंद्रगुप्तमौर्य के बारे में कहा था कि वह भेड़ बकरी चराते थे किसी उच्च जाति के नही थे फिर भी राजा बने उन्हें याद रखना चाहिए था कि आज विश्व पटलयथागत पर गौतमबुद्ध एवं मौर्य काल के शासक की वजह से भारत की पहचान है न कि राजनाथ जैसे अशोभनीय सोंच रखने वाली की जाति की वजह से स्मरण रहना चाहिए कि विश्व मे भारत की पहचान मौर्य समाज मे चंद्रगुप्तमौर्य एवं तथागत बुद्ध की बजह से है । अखिल भारतीय मौर्य महासभा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा लोकसभा मे चंद्रगुप्तमौर्य की जाति पर जो अशोभनीय टिप्पड़ी के विरोध में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मुख्यालय पर 25 जुलाई को 2018 को शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालकर शांति पूर्वक विरोध करेगी ।
रिपोर्ट लखनऊ से ब्यूरो चीफ अनुज मौर्य
Post A Comment: