कटरा 28 जुलाई (रोहित शर्मा) आधार शिविर कटरा में बाण गंगा चेक पोस्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही थी जांच के दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक की जांच की गई जांच के दौरान युवक से ढाई सौ ग्राम चरस आठ सौ ट्रामाडोल कैप्सूल और विभिन्न ब्रांडो के छेह स्मार्टफोन आरोपी युवक से मिले मौके पर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन कटरा लाया गया मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है आरोपी युवक का नाम विक्रम सिंह पुत्र धनीराम जोकि जंगल गली का रहने वाला है।
कटरा(2) 28 जुलाई
पुलिसकर्मी द्वारा चरस अथवा कैप्सूलो के साथ पकड़ा गया आरोपी।
कटरा(2) 28 जुलाई
पुलिसकर्मी द्वारा चरस अथवा कैप्सूलो के साथ पकड़ा गया आरोपी।
Post A Comment: