शाहजहांपुर : जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। बेखौफ बदमाश प्रतिदिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में रौजा थाना क्षेत्र के भावलखेड़ा गांव के पास चाय के व्यापारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची रौजा पुलिस ने मौका मुआयना किया। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के दलेलगंज निवासी सत्यम ओमर व संजीव गुप्ता जो चाय की पत्ती का व्यापार करते है। मंगलवार को दोनों व्यापारी बाइक से मोहम्मदी बाजार से पैसे बसूली के लिए गए हुए थे। बापस आते समय रौजा थाना क्षेत्र के भावलखेड़ा गांव के पास पीछे से एक तेज रफ्तार लाल कलर की बाइक तीन लोग सवार आते है। और व्यापारियों की बाइक के आगे आकर कट मार देते है। जिससे व्यापारी सड़क पर गिर जाते है। इसी बीच एक बदमाश सत्यम ओमर का कॉलर पकड़ कर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने की बात कहते हुए गाली गलौज करने लगता है। बाकी दो बदमाश तमंचा बाहर निकाल लेते है। और सत्यम ओमर की पीठ पर लदा बैग छीनकर फरार हो जाते है। व्यापारी सत्यम ओमर ने बताया कि बाजार से लगभग एक लाख रुपया बसूला था। जिसको अपने पिट्ठू बैग में रख लिया था। जिसमें 4 हजार की रेजगारी सहित 95 हजार में 100-100 व 10 के नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। जिसको बदमाश लेकर फरार हो गए। लूटे पिटे व्यापारियों ने अपने व्यापारी मित्र विवेक गुप्ता को फोन किया। उन्होंने फौरन 100 डायल को सूचना दी। सूचना पर 100 डायल पुलिस और रौजा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा
Post A Comment: