आज की सत्ता गोंडा :आज एक और अवसाद में समायोजित शिक्षामित्र आनन्द प्रकाश का निधन हो गया है। वे उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के परसपुर ब्लॉक के चरसडी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। ये नौकरी समायोजन रद्द होने की वजह से काफी समय से मानसिक से परेशान थे
समायोजित शिक्षामित्र अपने पीछे दो बेटों और एक बेटी तथा माता-पिता छोड़।आनन्द प्रकाश पिता ओम प्रकाश प्रावि चरसडी परसपुर, गोण्डा। गृह ब्लाक रुपईडीह, रमनगरा, गोण्डा के निवासी थे।
डॉ० रविन्द्र सिंह मौर्य गोंडा
Post A Comment: