एसपी के आदेश पर चला पॉलीथिन अभियान
बन्डा / शाहजहांपुर
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार शुरुआत से ही अपने नए से नए नियमों को शुरू करने की वजह से सुर्खियों में छाई रही है चाहे वह एन्टी रोमियो स्क्वायड हो या फिर एंटी भूमाफिया पोर्टल । जब से योगी सरकार ने पॉलीथिन पर बैन लगाया है तब से लगातार कई जिलों में अभियान चलाकर पॉलिथीन नष्ट कराई जा चुकी है ।
आज शाहजहांपुर के कप्तान एस एस चिनप्पा द्वारा आदेश दिए जाने के बाद बन्डा एसओ तेजपाल सिंह व उनकी टीम ने अभियान चलाकर लगभग डेढ़ क्विंटल पॉलीथीन अपने कब्जे में ले ली । बन्डा एसओ ने कप्तान के आदेश पर दो टीमें गठित करते हुए छापेमारी शुरू की । इस मामले में बन्डा थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि नौ दुकानों पर छापेमारी में डेढ़ क्विंटल पॉलिथीन बरामद की गई, आगे की कार्यवाही कप्तान साहब के आदेशानुसार की जाएगी ।
( राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा )
बन्डा / शाहजहांपुर
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार शुरुआत से ही अपने नए से नए नियमों को शुरू करने की वजह से सुर्खियों में छाई रही है चाहे वह एन्टी रोमियो स्क्वायड हो या फिर एंटी भूमाफिया पोर्टल । जब से योगी सरकार ने पॉलीथिन पर बैन लगाया है तब से लगातार कई जिलों में अभियान चलाकर पॉलिथीन नष्ट कराई जा चुकी है ।
आज शाहजहांपुर के कप्तान एस एस चिनप्पा द्वारा आदेश दिए जाने के बाद बन्डा एसओ तेजपाल सिंह व उनकी टीम ने अभियान चलाकर लगभग डेढ़ क्विंटल पॉलीथीन अपने कब्जे में ले ली । बन्डा एसओ ने कप्तान के आदेश पर दो टीमें गठित करते हुए छापेमारी शुरू की । इस मामले में बन्डा थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि नौ दुकानों पर छापेमारी में डेढ़ क्विंटल पॉलिथीन बरामद की गई, आगे की कार्यवाही कप्तान साहब के आदेशानुसार की जाएगी ।
( राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा )
Post A Comment: