बंडा/शाहजहांपुर
बंडा के खुटार रोड़ पर चौधरी हरिप्रसाद हिंदुस्तान फिलिंग स्टेशन के सामने शराबी ट्रक चालक ने ट्रक पलट  दिया । ट्रक चालक नशे के धुत्त में था और ट्रक अनियन्त्रित होकर खाई में जा गिरी । ट्रक चालक को बमुश्किल से ट्रक के शीशे तोड़कर जान बचाई । ट्रक चालक ने श्याम बिहारी मिल से 700 धान की बोरी भरी थीं और जिसे शाहजहांपुर ले जा रहा था । ट्रक चालक ने अपना नाम नन्हें सिंह पुत्र बादशाह सिंह बताया जो  शाहजहांपुर का निवासी बताया है। ट्रक चालक ने काफी शराब पी रखी थी जिसे अपना नाम पता बताना मोश्किल पड़ गया और ट्रक चालक के हल्की सी चोट लगी है। ट्रक पलटने से पहले सड़क पर  इधर उधर कोई भी सबारी न थी हादसा होने से बाल बाल बचा ।
( राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा ) आज की सत्ता 
Share To:

Post A Comment: