(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट


 आज बाबू रामकिशन कानवेंट पब्लिक स्कूल जगदीशपुर उमराव में स्नातक विधायिका कांति सिंह का आगमन हुआ, विद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में आई कांति सिंह बच्चों के शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता एवं उनके हर प्रकार के सुख सुविधाओं उच्च शैक्षिक स्तर की दृष्टि से और अच्छा बनाने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर स्नातक विधायिका कांति सिंह को फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि डी पी सिंह और ग्राम प्रधान कोडवल रमाकांत , भवानीपुर ग्राम प्रधान दुखरन वर्मा, जागेश्वर यादव विद्यालय संचालक रज्जन लाल यादव ,विद्यालय प्रबंधन बाबूराम किशन यादव ,प्रधानाचार्य राम मोहन, सहायक अध्यापक अमरेंद्र कुमार वर्मा ,अन्य सभी लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: