इंदौर 16 जुलाई। रविवार देर रात इंदौर के बेटमा में काली बिल्लोद में आधा दर्जन नकाबपोश लुटेरों ने घातक हथियारों से हमला कर पिता व पुत्र की हत्या कर दादा को घायल कर 8 लाख से अधिक राशि लूट कर फरार हो गए । जानकारी के मुताबिक़ सागोर कुटी में थोक किराना व्यापरी विद्यांचल पिता सुदामा 45 , उनके पिता सुदामा गुप्ता , पोता संदीप 24 पर हमला कर दिया , लुटेरो के हमले में पिता , पुत्र की मौत हो गई दादा सुदामा गंभीर रूप से घायल हो गए । शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पुलिस लेकर आई है । अभी बदमाशों का पता नही चला है।...
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
आज की सत्ता
राजू मौर्य
अखिलेश मौर्या
न्यूज़ रिपोर्टर
इंदौर म.प्र
Post A Comment: