अमेठी (बहादुरपुर) जायस कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा उडवा मे कमरे मे लेटी मुन्नी पत्नी रामेश्वर उम्र लगभग 70 वर्ष की अज्ञात कारणो से लगी आग से काफी बुरी तरह झुलस गई! देर रात्रि के चलते परिजन कुछ जब तक समझ पाते महिला की मौके पर ही मौत हो गई जहा पर परिजनो ने तत्काल सूचना नजदीकी कोतवाली को दी !मौके पर पहुच कर पुलिस शव को कब्ज मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया, वही पर ग्रमीणो मे तरह तरह की चर्चा का विषय बना है, जहा पर परिजनो का कहना है! की चारपाई के नीचे V, वही पर इस विषय पर एस.ओ रबीन्द्र सिह जायस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण पता चल सकेगा, जिसके उपरान्त उचित कार्यवाही की जाऐगी |
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
Post A Comment: