वजीरगंज थाने के गोंडा फ़ैज़ाबाद मार्ग पर स्थित लीला ट्रेडर्स पेट्रोल पम्प के सामने राजासगरा निवासी रामलचन पुत्र सूर्जलाल गोस्वामी की प्लाटिना बाइक पिकअप से भिड़ गई, जिससे बाइक सवार रामलचन गोस्वामी उम्र 32 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में कर लिया है, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है रिपोटर डॉक्टर रविन्द्र गोंडा
Post A Comment: