लखनऊ नाका मोबाइल मार्किट है यहाँ मोबाइल से लेकर लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक दुकाने है जिनकी संख्या कम से कम 500 होगी ।
आज ब्यूरो चीफ लखनऊ नाका मार्किट में पहुंचे तो वहाँ की यह हालत देख कर दंग रह गए ।
दुकान के लोगो से बातचीत के दौरान पता चला कि अक्सर बिजली के खम्बो पर आग लग जाती है चिंगारिया निकलती है शिकायत के बाद भी प्रसासन ध्यान नही देता ।
अभी हाल ही में चारबाग में 2 होटल जल कर राख हो गए थे जांच में आग लगने का रीजन शार्ट सर्किट बताया गया था ।
क्या फिर से ऐसे हादसों को दावत दी रहा है प्रसासन ।
रिपोर्ट लखनऊ से अनुज मौर्य ब्यूरो चीफ लखनऊ
Post A Comment: