लखीमपुर खीरी। निघासन-खीरी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी/ वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान में तीन अपराधियों को पकड़ जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी थाना निघासन के नेतृत्व में उप निरीक्षक अरविंद कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक हनुमन्त लाल तिवारी व कॉन्स्टेबल अफरोज़, कांस्टेबल मुजिरबुर्रहमन, कांस्टेबल रामानंद प्रसाद कांस्टेबल सौदान सिंह, कांस्टेबल नीरज चतुर्वेदी कांस्टेबल रवि पाठक के द्वारा वारन्टी/ वांछित अपराधियों में राधे पुत्र बैजनाथ निवासी बाजारवाद झंडी, धर्मेंद्र पुत्र धर्मेंद्र रामासारे निवासी दोलतापुर, लालू प्रसाद पुत्र बांके निवासी कहारन पुरवा निवासी थाना निघासन जिला खीरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया हैं, वहीं क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में भी बहुत कमी आ रही हैं।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट....
Post A Comment: