राजेन्द्र भगत
पाकिस्तान में इसी महीने होने वाले चुनावों में बहां की पार्टियां मोदी का नाम जमकर   भुना रहीं हैं तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान जो कभी नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए थकते नहीं थे वह आज नरेंद्र मोदी का डर दिखाकर पाकिस्तानी जनता से वोट बटोरने में लगे हैं वही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद जनता से वोटों की खैरात केवल इसी मुद्दे पर मांग रहा है कि वह उसे सत्ता में लाएं जिससे वह नरेंद्र मोदी का मुकाबला करे और कश्मीर को भारत से अलग करे।
पीपीपी के बिलावल भुट्टो भी भारत से मुकाबला करने के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं
       पाकिस्तानी नेता नरेंद्र मोदी के नाम को अपने-अपने ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं कोई नरेंद्र मोदी का डर तो कोई भारत के बराबर विकास करने का वायदा करके वोट मांग रहा है यह नरेंद्र मोदी का जादू ही है कि जो आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी नाम की गूंज बची है भारत में तो मोदी के नाम की गूंज है ही अब पाकिस्तानी चुनावों में मोदी के नाम पर लोग तालियां बटोरते हैं वहां के नेता मोदी का मुकाबला करने या मोदी जैसा बन कर दिखाने की कसमें खाकर जनता से वोट मांगते हैं मोदी के नाम से तिलमिलाए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद तो इन नेताओं से भी कुछ कदम आगे बढ़कर भारत को नेस्तनाबूत करने की कसमें खाकर जनता से वोट मांग रहा है कि उसे सत्ता में लाओ अगर नहीं लाया तो भारत पूरे पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगा मुद्दा चाहे कोई भी हो परंतु इतना तो तय है कि पाकिस्तान की यह सभी पार्टियां नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे ही जनता से वोटों की खैरात मांग रही हैं अक्सर देखा गया है कि इस बार पाकिस्तानी चुनावों में ना तो टूटते हुए पाकिस्तान की बात हो रही है ना वहां किसी विकास की और ना ही गिरती अर्थव्यवस्था की वहां के नेता अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान में अब बचा कुछ नहीं है और कोई भी सरकार पाकिस्तान की स्थिति को सुधार नहीं सकती इसलिए इस बार के चुनावों में जनता को मोदी और भारत का डर दिखाकर वोट मांगने की जद्दोजहद हो रही है।
पीएमएल के नेता नवाज शरीफ तथा उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के आरोप में सजा हुई है जिसको उनकी पार्टी चुनाबों में भुना कर जनता से वोट मांग रही है वही क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान जिन पर आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान की आई एस आई मदद कर रही है वह आईएसआई की कठपुतली सरकार बनाकर पर्दे के पीछे फौज को सत्ता में लाएंगे वह कभी नरेंद्र मोदी के फैन थे परंतु अपने ऊपर आई एस आई का हाथ राखबाते ही फौज की जुबान बोलने लगे और मोदी का विरोध करने लगे।
 
        वही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद जिसको नरेंद्र मोदी की कूटनीति ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने में विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित किया तथा पाकिस्तान की पोल खोल दी जिस कारण आज हाफिज सईद अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है उस पर भी आरोप है कि पर्दे के पीछे आईएसआई उसकी भी मदद कर रही है वह भारत और नरेंद्र मोदी के नाम से तिलमिलाया हुआ है एक बात तो जगजाहिर है कि नरेंद्र मोदी विश्व के उन नेताओं में शामिल हैं जिनकी छबि अंतरराष्ट्रीय नेता की है उनके काम करने का अंदाज़ बोलने का अंदाज सबके दिलों में जगह बना लेता है भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया मे मोदी बहुत प्रसिद्ध है पाकिस्तानी चैनलों पर हर डिबेट में मोदी का नाम लिया जाता है जिस कारण इस बार पाकिस्तानी नेताओं ने भी मोदी नाम का सहारा लेकर वोट बटोरने की कोशिश की है वह अपनी-अपनी कोशिश में कितने सफल होते हैं यह 25 जुलाई को होने वाले चुनावों से ही जाहिर होगा
Share To:

Post A Comment: