कटरा 27 जुलाई (रोहित शर्मा) शुक्रवार को कटरा मुख्य बस अड्डा, मुख्य बाजार, बाण गंगा मार्ग सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बाणगंगा मार्ग पर बने हुए खोखे जेसीबी लगाकर उखाड़ दिए गए दुकानों की हद के बाहर लगे हुए मार्ग अथवा दुकानों के आगे लगे हुए काउंटर पर लगे हुए सामान को जब्त कर लिया गया इसके अलावा लोगों से दुकानों की हद से आगे लगाए गए छप्पर हटाने को कहा गया। इस मौके पर एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया, नायब तहसीलदार शाम सिंह, सीईओ केडीए जगदीश मेहरा, मुंसिपल कमेटी के सीईओ के,के चलोत्रा एसडीपीओ विनोद शर्मा, एसएचओ सुरेंद्र संबयाल, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, खिलाफर्जी इंस्पेक्टर राजेश सैनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कटरा 27 जुलाई
मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों से सामान जब्त करते हुए मुंसिपल विभाग के कर्मचारी व मुख्य बाजार से अतिक्रमण को हटाने का आदेश देते हुए एसडीएम कटरा व अन्य अधिकारी।
Post A Comment: