जिलाध्यक्ष रुघजी चौधरी और महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा के नेतृत्व में किया स्वागत
सीकर 26 जुलाई। सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष रुघजी चौधरी के नेतृत्व में नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए महासंघ के महामंत्री देवकीनंदन पारीक ने बताया कि जिलाध्यक्ष रुघजी चौधरी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल, महामंत्री देवकीनंदन पारीक के 4 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत कर शहर के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओ से अवगत कराया । जिसमे बाज़ारो में अतिक्रमण, पार्किंग यातायात ओर शुलभ शौचालय की मांग के साथ सुरक्षा की आवश्यकता बताई, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिकता के साथ व्यापारियों की सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही और बताया कि सीकर के व्यापारी शहर के विकास में प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करेंगें।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: