(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट
सताँव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे का पुरवा मजरे भीतरगांव में चार बच्चों की माँ अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाला पुत्र सुखलाल निवासी पूरे पांडे पंजाब में भट्ठे में मजदूरी करता है हाल ही में वह भट्ठे से घर वापस आया है । दिनांक 10/07/2018 को लाला की पत्नी सुनीता गांव के रहने वाले रामबक्श पुत्र रामदयाल के साथ भाग गई पीड़ित ने बताया कि रामबक्श उसकी पत्नी को बहला फुसला कर घर मे रखे जेवरात और 80000 रुपये लेकर भगा ले गया । पीड़ित बाहर मजदूरी कर वहां से रुपये अपनी पत्नी के एकाउंट में भेजता था । पीड़ित ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और उसकी बड़ी बेटी की शादी भी करनी है। पीड़ित लाला ने सम्पूर्ण प्रकरण के बारे में थाना गुरुबख्शगंज में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने जांच करने की बात कही है।
सताँव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे का पुरवा मजरे भीतरगांव में चार बच्चों की माँ अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाला पुत्र सुखलाल निवासी पूरे पांडे पंजाब में भट्ठे में मजदूरी करता है हाल ही में वह भट्ठे से घर वापस आया है । दिनांक 10/07/2018 को लाला की पत्नी सुनीता गांव के रहने वाले रामबक्श पुत्र रामदयाल के साथ भाग गई पीड़ित ने बताया कि रामबक्श उसकी पत्नी को बहला फुसला कर घर मे रखे जेवरात और 80000 रुपये लेकर भगा ले गया । पीड़ित बाहर मजदूरी कर वहां से रुपये अपनी पत्नी के एकाउंट में भेजता था । पीड़ित ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और उसकी बड़ी बेटी की शादी भी करनी है। पीड़ित लाला ने सम्पूर्ण प्रकरण के बारे में थाना गुरुबख्शगंज में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने जांच करने की बात कही है।
Post A Comment: