कटरा 14 जुलाई (रोहित शर्मा) वर्दी फाइनेंस कमिश्नर लोकल अर्बन के,वी अग्रवाल ने शनिवार को कटरा में बाणगंगा,तारा कोट मार्ग, न्यू बस अड्डा, डंपिंग यार्ड सहित विभिन्न जगहों का दौरा किया। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की आज के दौरे का मेन उद्देश्य नगर में सफाई में सुधार को लेकर है। और गांव टन तलाब में जब तक सॉलिड बेस्टमेंट प्लांट नहीं लग जाता तब तक नगर की गंदगी को कूड़े करकट को सही तरीके से डंप किया जाए जिसको लेकर आज उन्होंने कटरा का दौरा किया इसके अलावा उन्होंने स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। वही इस अवसर पर रियासी जिला आयुक्त प्रसन्ना कुमार स्वामी, श्राइन बोर्ड के सीईओ धीरज गुप्ता, एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया, तहसीलदार कटरा मोहित रैना,असिस्टेंट डायरेक्टर टूरिज्म डॉ उमेश शान, एएसपी कटरा नरेश सिंह, सीईओ केडीए,सीईओ मुंसिपल कमेटी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कटरा 14 जुलाई
कटरा में विभिन्न जगहों का दौरा करते हुए फाइनेंस कमिश्नर लोकल अर्बन व अन्य अधिकारी।
Post A Comment: