सीकर राजस्थान पर

मावण्डा व जीलो रेलवे स्टेशनों के मध्य राजपूतों कि ढाणी के समीप रात को एक महिला की  ट्रेन से कटने से मौत हो गयी ।  घटना  कि सूचना  पुलिस मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहूंच गयी | पुलिस के अनुसार मृतिका मनोरोगी हो सकती हैं ! जो मांग खाकर अपना जीवन व्यापन करती थी । ग्रामीणों के अनुसार पिछले सात साल में दर्जन भर लोग इस जगह ट्रेन से कट कर मर चुके हैं जो सभी स्थानीय नहीं होकर बाहरी थे ।
पाटन थानाधिकारी सवाई सिंह पहुंचे घटना स्थल , मृतिका की पहचान नहीं हुई है ।पुलिस  शव को कब्जे मे लेकर  मृतक के बारे जानकारी जुटा रही है ताकि परिवारको सुचित कर सके ।


 बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान  मो 7665457540

Share To:

Post A Comment: