आज की सत्ता सम्भल : उत्तर प्रदेश में पूर्व समायोजित शिक्षक वर्तमान में शिक्षामित्र पद पर कार्य करने बालो की मौतों का सिलसिला रुक नही रहा है और प्रदेश की योगी सरकार मूक दर्शक बनी हुई है राजेन्द्र सिंह शिक्षामित्र प्रा० वि० हाजीपुर ब्लाक पवांसा जिला सम्भल निवासी का भी समायोजन निरस्त सुप्रीमकोर्ट के आदेश से हो गया था इसी चिन्ता से ग्रस्त रहने के कारण अभी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। राजेन्द्र सिंह का आज इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में निधन हो गया। पूरे परिवार का इस सदमे से बुरा हाल है। इस तरह की रोज घटनाये यूपी में हो रही है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई बयान तक नही आया प्रदेश की सरकार पर इस का कोई फर्क नही पड़ रहा है हजारों शिक्षामित्रों की मृत्यु हो चुकी है। किसी प्रकार की सरकार की तरफ से राहत नही दी गई जब किसी आम घटना पर लाखों रूपये सहयोग राशि के नाम पर दिये जाते रहे है। योगी सरकार इन शिक्षामित्रों के बारे में कब राहत की बात करेगी किसी को नही पता है।
आज की सत्ता ब्यूरो
Post A Comment: