आज आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की मीटिंग नेहरू ऊर्जा पार्क पीलीभीत में संपन्न हुई इसमें 4 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन के संबंध मेंतैयारी की समीक्षा की गई जिसमें आरक्षण में रिजर्वेशन संबंधी बिल लोकसभा में पास करवाने संबंधी मांग की पीलीभीत अधिकतम लोग बरसो व निजी वाहन चार पहिया वाहनों से प्रस्थान करेंगे इससे पूर्व में कल दिनांक 22 जुलाई 2018 को क्षेत्रीय सांसद श्रीमती मेनका गांधी को ज्ञापन सौंपा जाएगा कि वह लोकसभा में आरक्षण में प्रमोशन संबंधी बिल पास करवाने में सहयोग करें इस अवसर पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गुरमीत राम
L P सागर डॉक्टर MP सिंह लाल karan राजेंद्र कुमार रामपाल गौतम व्यास मुनि के के रजक हरिशंकर श्यामलाल गौतम बाबू रामकुमार से ओम प्रकाश सोमपाल आदि लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट - उज्मा पीलीभीत
Post A Comment: