उन्नाव । बारासगवर थाना क्षेत्र के गाँव धानी खेड़ा के मजरे अड़ार में आपसी घरेलू विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे को जमकर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया।
पीड़ित पक्ष थाने में पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है। दी गई तहरीर के अनुसार उक्त गाँव निवासी राजू और राकेश दो भाइयों के बीच घर की एक दीवार को लेकर विवाद था,जिसका समझौता गाँव के प्रधान व अन्य लोगों के बीच हो गया था।
राजू लगातार अपने भाई राकेश के परिवार को गालियां देता रहता है। शनिवार को भी वही हुआ।राकेश जब मजदूरी करने चला गया तो उसकी पत्नी गोमती व 17 वर्षीय पुत्री गुड्डन घर पर अकेली थी,राजू ने गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डों व कुल्हाड़ी से मार पीट कर दोनों माँ बेटी को घायल कर दिया।
पुलिस ने दोनों का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर कार्यकवाही करने की बात कही है।
Post A Comment: