आज की सत्ता ब्यूरों : शाहजहाँपुर के टाउन हॉल स्थित गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आयोजित पिछड़ावर्ग सामाजिक भाईचारा सम्मलेन में मुख्य अतिथि आर०एस० कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शाहजहाँपुर पहुँचे बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत चांदी का मुकुट और 51 किलो की माला पहनाकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी / प्रदेश महासचिव बसपा उत्तर प्रदेश सुरेश कश्यप थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जोन इंचार्ज बरेली मंडल राम कुमार मौर्य ने की प्रदेश अध्यक्ष आर०एस० कुशवाहा ने सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की जुमलेबाज फिर आप लोगो के बीच में आयेगे और कोई नया जुमला फेकेंगे आप लोग इनकी बातो में मत आना पिछड़े समाज के लिए इन्होंने कुछ नही किया हमारे केशव भैया को आगे कर आप से वोट ले लिया लेकिन उन्हें सीएम नही बनाया पिछडो का सम्मान केवल बसपा में है और उन्होंने सभी पिछड़े समाज से सहयोग की अपील की लेकिन अपने कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज से विशेष अपील करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव में बसपा का सहयोग करे आपका यह भाई आपके सम्मान में ठेस नही पहुँचने देगा। सामाजिक भाईचारा सम्मेलन गांधी भवन हाल टाउन हॉल में आये सभी लोगो को प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया और कहा की भारी बरसात होने पर भी आप लोग दूर-दूर से चल कर अपने साधनो से कार्यक्रम में उपस्थित हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी शहर विधानसभा हाजी मोहम्मद असलम खाँ पूर्व प्रत्याशी ददरौल रिजवान अली उर्फ भोले मियां , मंडल जिला जोन इंचार्ज श्री राजेश्वर सिंह , श्री रामलडैते कनौजिया , राम रक्षपाल ,दिनेश कुमार एडवोकेट , जिलाध्यक्ष श्री खेमकरन लाल गौतम , सत्य पाल मौर्य , जिला पंचायत सदस्य पति राम कुमार राठौर , बसपा के वरिष्ठ नेता ओमपाल सिंह कुशवाहा, आज की सत्ता के सह-संपादक देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य ओमकार मौर्य, महेश सागर, ब्रह्म कुमार सिंह कुशवाहा , सर्वेश कुशवाहा आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा
सह-संपादक उत्तर प्रदेश { आज की सत्ता }
Post A Comment: