रिपोर्ट, प्रमोद सिंह ।
उन्नाव - माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जारी अधिसूचना के अंतर्गत आज लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच में उनके पॉलिथीन के बैग जप्त करके जूट के बैग आईआईए के माध्यम से एडीएम बी एन यादव ,सिटी मजिस्ट्रेट , उप जिलाधिकारी सदर पूजा अग्निहोत्री , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं आईआईए के प्रतिनिधियों ने वितरित किए ,
जिससे कि लोग पॉलिथीन का बहिष्कार कर सके।
इस समय जो सबसे अच्छी बात देखने आई अधिकांश लोग अपने हाथों में बैग लेकर निकले हुए थे और लोगों ने इस प्रकार की पहल का मुस्कुरा कर स्वागत किया और यह वादा भी किया कि वह भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे ।
लोगों में दंडात्मक प्राविधानों की चर्चा भी की गई और यह अपील की गई की पॉलिथीन का बहिष्कार करते हुए घर के बनाए हुए झोले अथवा जूट के बैग ,द्रव सामानों के लिए डब्बे , कुल्हड़ इत्यादि का प्रयोग करें तथा शासन की मंशा को जनहित में पर्यावरण के हित में सफल बनाएं।
उन्नाव - माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जारी अधिसूचना के अंतर्गत आज लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच में उनके पॉलिथीन के बैग जप्त करके जूट के बैग आईआईए के माध्यम से एडीएम बी एन यादव ,सिटी मजिस्ट्रेट , उप जिलाधिकारी सदर पूजा अग्निहोत्री , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं आईआईए के प्रतिनिधियों ने वितरित किए ,
जिससे कि लोग पॉलिथीन का बहिष्कार कर सके।
इस समय जो सबसे अच्छी बात देखने आई अधिकांश लोग अपने हाथों में बैग लेकर निकले हुए थे और लोगों ने इस प्रकार की पहल का मुस्कुरा कर स्वागत किया और यह वादा भी किया कि वह भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे ।
लोगों में दंडात्मक प्राविधानों की चर्चा भी की गई और यह अपील की गई की पॉलिथीन का बहिष्कार करते हुए घर के बनाए हुए झोले अथवा जूट के बैग ,द्रव सामानों के लिए डब्बे , कुल्हड़ इत्यादि का प्रयोग करें तथा शासन की मंशा को जनहित में पर्यावरण के हित में सफल बनाएं।
Post A Comment: