आज की सत्ता न्यूज़



हरदोई-सांप झोले में लेकर पहुँचा अस्पताल,बेटी को सांप नें डसा तो पिता नें पकड़कर किया झोले में बन्द,जिला अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक सांप को लेकर पहुंचा जिला अस्पताल,युवक का कहना कि उसकी बेटी को सांप नें लिया था काट, इलाज के समय डॉक्टर पूछते कि कौन सांप था इसलिए सांप को पकड़ कर ले आया अस्पताल,लोनार थाना क्षेत्र के गांव सरायरघो निवासी युवती को डसा था सांप ने,खाना बनाने के लिए लकड़िया उठा रही थी युवती।

राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Share To:

Post A Comment: