आज की सत्ता ब्यूरो :शाहजहाँपुर जलालाबाद,निगोही के बाद अब तिलहर तथा परौर के जनसेवा केंद्र संचालकों ने सेंटर सरेंडर कर दिएकेन्द्र संचालको ने अपनी अपनी आईडी उपजिलाधिकारी के समक्ष सरेंडर करी। आय, जाति, निवास, राशन कार्ड के काम का वहिष्कार किया ई-डिस्ट्रिक्ट आय जाति निवास के निर्धारित मूल्य वर्ष 2013 से अब तक लगभग 600 प्रतिषत बढ़ा दिये गये हैं जबकि केन्द्र संचालकों का कमीशन 13 रूपये से 3 रूपये रह गया है। प्रमाण पत्र आॅनलाइन करने के बाद सात दिवसों में प्रमाण पत्र जारी करने की रसीद मिलती है जो कि कभी-कभी एक माह बाद भी जारी होते हैं। जिसको लेकर ग्राहक केन्द्रों पर हंगामा कटते हैं जबकि गलती तहसील कर्मियों की होती है। इनके स्टेटस को बार-बार देखना पड़ता है। इसके अलावा केन्द्र संचालक को बिजली आफिस मेंटीनेंस व अन्य खर्चों करने पड़ते हैं इस कमीषन में केन्द्र संचालकों का कहना है कि उनका जीवन निर्वाह हो पाना असम्भव है। ऐसी परिस्थितियों में केन्द्र संचालकों ने काम करने में असमर्थता जताते हुये ई-डिस्ट्रिक की सभी सेवायें सामहिक रूप से बन्द करने का पत्र सौंपा है। सूत्रों के अनुसार पता चला है की केन्द्र संचालक पूरे जनपद में सामूहिक केन्द्र बन्द करने की तैयारी कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक उक्त प्रकरण में कुछ कार्यवाही नही की है।
आज की सत्ता ब्यूरो :शाहजहाँपुर जलालाबाद,निगोही के बाद अब तिलहर तथा परौर के जनसेवा केंद्र संचालकों ने सेंटर सरेंडर कर दिएकेन्द्र संचालको ने अपनी अपनी आईडी उपजिलाधिकारी के समक्ष सरेंडर करी। आय, जाति, निवास, राशन कार्ड के काम का वहिष्कार किया ई-डिस्ट्रिक्ट आय जाति निवास के निर्धारित मूल्य वर्ष 2013 से अब तक लगभग 600 प्रतिषत बढ़ा दिये गये हैं जबकि केन्द्र संचालकों का कमीशन 13 रूपये से 3 रूपये रह गया है। प्रमाण पत्र आॅनलाइन करने के बाद सात दिवसों में प्रमाण पत्र जारी करने की रसीद मिलती है जो कि कभी-कभी एक माह बाद भी जारी होते हैं। जिसको लेकर ग्राहक केन्द्रों पर हंगामा कटते हैं जबकि गलती तहसील कर्मियों की होती है। इनके स्टेटस को बार-बार देखना पड़ता है। इसके अलावा केन्द्र संचालक को बिजली आफिस मेंटीनेंस व अन्य खर्चों करने पड़ते हैं इस कमीषन में केन्द्र संचालकों का कहना है कि उनका जीवन निर्वाह हो पाना असम्भव है। ऐसी परिस्थितियों में केन्द्र संचालकों ने काम करने में असमर्थता जताते हुये ई-डिस्ट्रिक की सभी सेवायें सामहिक रूप से बन्द करने का पत्र सौंपा है। सूत्रों के अनुसार पता चला है की केन्द्र संचालक पूरे जनपद में सामूहिक केन्द्र बन्द करने की तैयारी कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक उक्त प्रकरण में कुछ कार्यवाही नही की है।
Post A Comment: