पार्टी को ब्राउन शुगर सप्लाय करने जा रहे दो युवकों को नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ लिया | इनसे 50 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कि गई , जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत साढे सात लाख रूपये हे | एडीजी नारकोटिक्स वरूण कपूर ने बताया आरक्षक अशोक सोलंकी व कमल चौहान को जानकारी मिली थी कि टीटू उर्फ ओमप्रकाश पिता अनील यादव निवासी परदेशीपुरा साथी विकास पिता कमल सिसोदिया निवासी नंदानगर के साथ बाइक पर ब्राउन शुगर बेचते हे | वे सुगनीदेवी कालेज के मैदान मे खंडहर के पास किसी को ब्राउन शुगर देने जाने वाले हैं| इस पर टीम ने इलाके कि घेराबंदी कि दोनो पकड़ मे आ गए | व आरोपियों कि बाईक भी जब्त कर ली गई |
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
श्री तेजकरण जी ( राजू मौर्य ) आज की सत्ता
रिपोर्टर जितेन्द्र शर्मा
Post A Comment: