लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मौसम ने बदली करबट - पानी ही पानी
आज की सत्ता लखनज : उत्तर प्रदेश का मौसम बदल चूका है इस समय हर दिन लगभग बारिश हो रही है लखनऊ में आज सुबह से ही बारिश का कहर बरपा चार घन्टे की मुसलाधार बारिश से न केवल सड़कों और लोगों के घरों में पानी भर गया बल्कि सड़कें जाम हो गयी और लोगों का जीवन कुछ ही घंटों में अस्त व्यस्त हो गया। इस समय राजधानी लखनऊ का नजारा तो कुछ ऐसा ही बयान करता है. आज सुबह से ही राजधानी में लगातार तेज बारिश हो रही है. मुसलाधार बारिश के कारण लखनऊ के कई इलाकों और घरों में पानी भर गया है। इससे न तो लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके बचे और न ही पोश इलाके. सभी जगह भारी जल भराव देखा गया। लखनऊ के वजीरगंज, गोलागंज, कश्मीरी मोहल्ला सहित पुराने लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया. डालीगंज के हाथी पार्क के पास बने मकानों में तेज बारिश से जल भराव हो गया. जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
आज की सत्ता लखनऊ से सुनीता मौर्य की रिपोर्ट
Post A Comment: