आज की सत्ता : भारतीय युवाओं और युवतियो मे सोशल मीडिया का प्रभाव भूत ज्यादा है कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या करते भी देखे गये। कुछ समय पहले यह कहा गया था की यह एक नेटगेम का असर है इस लिए ऐसा हो रहा है।लेकिन ऐसा क्यों हो रहा इस सत्य की अभी खोज नही हो पाई असम की एक युवती ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा की आत्महत्या करने जा रही हूँ इस समय लाइव ख़ुदकुशी की घटनाओ का ग्राफ बढ़ रहा है आत्महत्या करने जा रही भारतीय युवती की पोस्ट को देख कर फेसबुक मुख्यालय अमेरिका के स्टॉफ की नजर पडी । तत्काल असम पुलिस को सूचना दी गई असम पुलिस ने तुरन्त सूचना पर अमल किया और उस लड़की को मौत के मुँह में जाने से बचा लिया। पुलिस ने युवती के परिवार बालो को समझाया पुलिस की ओर से ट्वीट पर यह जानकारी साझा की गई थी। पुलिस को फेसबुक की तरफ से सूचना मिलने के बाद 30 मिनट के अंदर उस युवती का पता लगा कर उसको आत्महत्या करने से बचा लिया।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
Post A Comment: